परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आरोपियों की गिरफ्तारी तक परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
सिंघाना [के के गाँधी ] थानान्तर्गत गांव हीरवा में सोमवार रात संदिग्धावस्था में एक अधेड़ की मौत हो गई सोमवार सुबह परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सिंघाना थाने में उपस्थित होकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार निवासी कलगांव हाल आबाद हीरवा संदीप यादव ने रिपोर्ट दी कि मेरे पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता ने मेरे भाई प्रदीप के खिलाफ थानें में एफआईआर दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस द्वारा बार बार गिरफ्तारी को लेकर दबिस दी जा रही थी इसी क्रम में सोमवार सांय जब पुलिस घर पहुंची तो मेरे पिताजी पूर्णमल यादव घबराकर घर से पीेछे खेत में चले गए। घर पर कोई नही मिलने के कारण पुलिस वापस आ गई। लेकिन खेत में पहले से एकराय होकर बैठे गांव के ही महेन्द्र, अनिल, धर्मवीर, हवासिंह व अन्य लोगों ने मेरे पिताजी को अकेला पाकर उसके साथ हाथापाई की व जोर जोर से चिल्लाने लगे। जिससे मेरे पिताजी घायल होकर गिर गए। आवाज सुनकर जब घरवाले खेत में पहुंचे तो वहां पर भीड़ जमा हो रही थी घायलावस्था में मेरे पिताजी को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव व पूर्व प्रधान बुहाना हरिकृष्ण यादव के नेतृत्व में अशोक यादव सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाने के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक शव लेने से किया इंकार
जब पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए खेतड़ीनगर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंची तो ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों का आरोप था कि पहले नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मोके पर मौजूद थानाधिकारी प्रमोद चौधरी द्वारा परिजनों को आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने शव को लेकर अंतिम संस्कार किया।