ताजा खबरसीकर

जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए रानोली सरपंच और पूर्व सरपंच

गरीब परिवारो को 15 दिन तक के लॉकडाउन की खाद्य सामग्री वितरित की

रानोली,[राजेश कुमावत] देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है जिसमें यह दिन गरीबों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। बाजार व सभी दुकानें बंद हो गई जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए कई भामाशाह आगे आऐ। रानोली के सरपंच उंकार मल सैनी ने बताया आज रानोली में करीब 90 से अधिक गरीब परिवारो को 15 दिन तक के लॉकडाउन की खाद्य सामग्री वितरित की गई वही सरपंच ने कहा कोई भी समस्या हो हम आपके साथ खड़े हैं। इस परिस्थिति की घड़ी से साथ मिलकर लड़ेंगे किसी को भूखे पेट नहीं सोने देंगे। वहीं रानोली के पूर्व सरपंच भी असहाय गरीब परिवारों को मदद के लिए खाद्य सामग्री देकर सेवा दे रहे हैं। वहीं रानोली पूर्व सरपंच विनोद कुमार यादव ने बताया जरूरतमंद लोगों को खाने की सामग्री वितरित की गई जो मुश्किल भरे दिनों में राहत कार्य साबित होगा। लॉकडाउन में मुश्किल दिनों में किसी भी गरीब को भूखे पेट नहीं रहने देंगे मदद के लिए तैयार है। राहत सामग्री प्रदान करने के लिए सरपंच के साथ शेखावाटी अब तक न्यूज़ चैनल के संवाददाता राजू चौपदार, रानोली थाना अधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी सहित और भी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button