ताजा खबरसीकर

21 दिन के लॉक डाउन के पहले दिन दिखा व्यापक असर

पुलिस ने जनसहयोग से बांटे खाने के पैकेट

श्रीमाधोपुर, कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में घोषित किए गए 21 दिन के लॉक डाउन के पहले दिन बुधवार को कस्बे में भी और दिनों की अपेक्षा लॉक डाउन का असर ज्यादा देखने को मिला। अधिकतर लोगों ने अपने आप को घरों में कैद सा कर लिया था। सुबह से सड़कों पर वीरानी छाई रही। हालांकि सुबह दस से शाम पांच बजे तक किराना, दूध व सब्जी की दुकाने खुली लेकिन ज्यादा नही देखी गई। मुख्य मार्ग में बाइकों की आवाजाही रही, लेकिन इस पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई और बेवजह बाइक लेकर आने वाले लोगो पर लाठियां भांजी। एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगो से घरों में रहने की अपील की तथा जरूरी सामान की खरीददारी के वक्त भी एक दूसरे से दूरी बनाये रखने को कहा। थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से लॉक डाउन के दौरान स्टेशन रोड पर रहने वाले खानाबदोशों को खाने के पैकेट वितरित किए।

Related Articles

Back to top button