झुंझुनूताजा खबर

पुलिस व प्रशासन की जनता से अपील

लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए नियम

सूरजगढ़,[के के गांधी ] वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल, राशन, दुध व फल सब्जी की दुकानों को खुला रखने के आदेश दिए है। अब पुलिस व प्रशासन ने इन दुकानों पर भीड़ को रोकने के लिए नियम बनाए है। एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने इन दुकानों के सामने एक एक मीटर की दुरी पर गोल घेरे बनवाए है जिससे सामान खरीदते समय लोग एक दुसरे के सम्पर्क में ना आएं और संक्रमण का खतरा ना हो। एसडीएम ने आमजन से अपील करते हुए संकट की इस घड़ी में धैर्य के साथ पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भीड़ नियमों का पालन नही करेगी तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Related Articles

Back to top button