ताजा खबरसीकर

जरूरतमंद परिवारों की सेवा व पक्षियों के लिए जुगा पानी की व्यवस्था की

लॉक डाउन के दौरान

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] मूंडरू कस्बे में कोरोना महामारी की जंग जीतने के लिए लॉक डाउन के दौरान कुडला का डिब्बा व इच्छापूर्ण शिवालय मंदिर आदि अनेक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे पानी में चुगा दाना की व्यवस्था की गई। गायों को चारा डालना, टैंकर से पेड़ पौधों में पानी डालना, अपने पूर्व विद्यालय परिसीमन में मास्क लगवाना, पक्षियों के लिए चुगा दाना की व्यवस्था तथा अपने विद्यालय में अध्यनरत है पड़ोस में जितने भी परिवार जरूरतमंद हैं उनको खाने पीने की व्यवस्था राज्यपाल से सम्मानित राम दयाल सैनी पूर्व प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोई भूखा न सोए उनके खाने पीने की व्यवस्था विद्यालय प्रांगण में की व शेष को डोर टू डोर जाकर मंदिर कमेटी द्वारा वितरित किए गए। इतना ही नहीं सैनी शिक्षक व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अपनी पूरी मेहनत लगन से यह काम करवाए गए व सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर ब्लड कैंप का आयोजन श्रीमाधोपुर में किया जा रहा है तो अपने दोनों बच्चों श्रवण कुमार सैनी अध्यापक व महेश कुमार सैनी दोनों ने श्रीमाधोपुर जाकर रक्तदान किया है। विश्व को महामारी से जंग जीतने के लिए दोनों पुत्रोंं ने 1-1 यूनिट रक्तदान शिविर में देकर आए हैं। सैनी ने बताया कि आगे भी ऐसी कोई भी विपदा हो तो इसके लिए मदिंंर कमेटी तैयार रहेगी।

Related Articles

Back to top button