दिन रात दे रहे हैं पहरा
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] मूंडरू कस्बे मे एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता एवं थानाधिकारी कैलाश मीणा की अगुवाई व सरपंच सुमित्रा मिश्रा के नेतृत्व में युवाओं ने ग्राम पंचायत की सीमाओं को बंद करके मोर्चा संभाला। सरपंच सुमित्रा मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत मूंडरू कई गांवों को आपस में जोड़ता है। रोजाना कई प्रवासी लोग यहां से होकर गुजर रहे थे जिससे ग्रामीणों में संक्रमण का भय व्याप्त हो रहा था। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गांव के सर्व समाज के युवाओं ने गांव के सभी मुख्य मार्गों को बंद करने का निर्णय लिया। जिसकी एसडीएम व थानाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए मेन बस स्टैंड मण्डया वाली पर बैरिकेट्स लगाकर सीमाओं को बंद करने का कार्यक्रम शुरू किया । श्रवण लाल तँवर, आरिफ मोहम्मद, रामवतार मीणा, लाखन सिंह ,RBD दीपेंद्र चेजारा, अनुज शर्मा ने बताया कि युवाओं द्वारा गांव के मुख्य रास्तो को ब्लॉक किया गया । जिसमें मेन बस स्टैंड मण्डयावाली वाली रोड, खेजरोली रोड, खुर्रमपुरा रोड ,अरनिया रोड, डूंगरी रोड को युवाओं ने बंद करके मोर्चा संभाल रखा हैं। मोर्चा संभाल रहे युवाओं के लिए चाय बिस्किट एवं फलाहार की व्यवस्था सरपंच सुमित्रा देवी मिश्रा, विश्व भारती सेवा संस्थान एवं आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ द्वारा की जा रही हैं ।