यंग इंडिया वेलफेयर सोसायटी चूरू ने
चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर में कोविड-19 की वजह से चल रहे कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ जुटे यंग इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राशन वितरण का काम आज गुरुवार को भी जारी रहा। सोसायटी के साजिद तुगलक व नवाब चायल ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सोसाइटी गत कई दिनों से लगातार खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने शहर के वार्ड नंबर 10 में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए। इस दौरान कुल 70 किटों का वितरण प्रभारी डा. जगदीश बरबड़ व सह प्रभारी डा. शमशाद अली की देखरेख में किया गया। इस मौके पर बीएलओ अशोक कुमार रुयल, राजेंद्र नाथावत, पार्षद इस्माईल भाटी, राजू डायर, हारून गौरी, अनवर तुगलक व रोशन आदि मौजूद थे।