प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेबकास्ट, टेलीकास्ट से देंगे संदेश
झुंझुनूं, प्रति वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता रहा है। कल पंचायती राज दिवस पर प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय टेलीकास्ट, वेबकास्ट पर अपना संदेश प्रसारित कर दो नये कार्यक्रमों को लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री (E-Gram Swaraj) ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन की शुरूआत करेंगे, जिसके द्वारा पंचायतीराज की योजनाओं तथा कार्यों का निष्पादन अधिक कुशलता से किया जा सकेगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री (“SVAMITVA”) स्वामित्व नाम से केंद्रीय प्रवर्तित योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सम्पतियों का ड्रोन से सर्वे करवाया जाकर सम्पति कार्ड जारी किए जायेंगे। यह परियोजना वर्ष 2020-21 के दौरान पंचायती राज, राजस्व विभाग तथा सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की जायेगी। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा तीनो स्तर की पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों को उक्त वेबकास्ट, टेलीकास्ट कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया है।