कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान
चूरू, जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान जिला मुख्यालय पर जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट वितरण का काम जारी रहेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि यदि कोई भी भामाशाह, दानदाता या संस्था जरूरतमंदों के लिए खाना उपलब्ध करवाना चाहते हैं तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में बनाए समन्वय केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए दूरभाष नंबर 01562 254593 अथवा 93588 65718 पर संपर्क किया जा सकता है। फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया की देखरेख में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा सकेगा। राजीविका के डीपीएम बजरंग लाल सैनी, आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़ इत्यादि से भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने भामाशाहों, दानदाताओं व संस्थाओं से अपील की है कि वे यथाशक्ति खाद्य सामग्री तैयार कर जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाएं ताकि कोई भी व्यक्ति इस लॉक डाऊन के दौरान भूखा नहीं सोए।