बीजों के किट को रिपलेश करने के दिए निर्देश
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने जिले के किसानों से कहा है कि वे बाजरे के बीज को लेकर चिंतित नहीं हो, किसानों की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा और किसानों को केवल गुणवत्तापूर्ण बीज ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायतें मिलने के बाद पुराने बीज के वितरण को रूकवा दिया गया है ओर इन बीजों के किट को रिपलेश करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बैठक में विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे इन बीजों को वापस बीज निगम को भिजवाकर रिपलेश करवाने की कार्यवाही करें। विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र लाम्बा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जिले के लघु व सीमान्त किसानों को राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा बाजरे के मिनी किटों का वितरण किया जा रहा है। जिले के कुछ जगहों पर किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें पुराना बीज प्राप्त हुआ है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने इन बीजों को रिपलेशन करने के निर्देश दिए है। लाम्बा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों के तहत मौका निरीक्षण कर रिवेलिडेट बीज को रिपलेशन करने का कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद कृषि विभाग एवं बीज निगम के अधिकारियों ने आज मंगलवार को भालोठ जी.एस.एस एवं सूरजगढ़ क्रय विक्रय में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बीज की आर.एच.बी. 177 एवं एम.पी.एम.एस 17 किस्म के रिवेलिडेट बाजरे के मिनी किट का वितरण किसानों को नहीं करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आर.एच.बी. 177 के 6200 एवं एम.पी.एम.एस 17 के 6700 किट प्राप्त हुए है।