झुंझुनूताजा खबर

बेजुबान पक्षियों के लिए दाना- पानी के परिंडे लगाए

पौंख गांव में

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के पौंख गांव में नवलगढ़ विधायक डॉ. शर्मा से प्रेरित होकर उनकी टीम के एडवोकेट प्रमोद सैनी पौंख के नेतृत्व में दर्जनों पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे लगाए। एडवोकेट प्रमोद सैनी ने बताया कि प्रदेश के हर विधान सभा में नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा से प्रेरित होकर उसकी टीम के सदस्यों ने अपने अपने एरिया में बेज़ुबानो के लिए दाना पानी के परिंडे लगा कर अभियान का संचालन किया है। एडवोकेट प्रमोद सैनी पौंख ने बताया कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश में बेज़ुबानो के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है तथा विधायक की परेणा से रक्तदान शिविर का भी अभियान चलाया जा रहा है। इंसान तो भूखा होता है तो बोल कर खाना खा लेता है बेज़ुबान की आवाज़ तो इस युग में बहुत कम लोग ही सुन पाते है। इस मोौके पर अरुण कुमार व्यास, गोपाल सोनी, रवि सोनी, नंद किशोर धुपड़, संजय व्यास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button