स्थानीय जलदाय विभाग को कई बार कर चुके हैं शिकायत
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के अधिकांश वार्डो में पानी के फर्जी कनेक्शनों का होना कोई नई बात नहीं है। फर्जी कनेक्शनों की शिकायत यहां के लोग कई बार स्थानीय जलदाय विभाग व प्रशासन को शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन आज तक फर्जी कनेक्शनों पर स्थानीय जलदाय विभाग ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिन लोगों ने फर्जी कनेक्शन कर रखे हैं, उनकी पहुंच या तो कोई राजनेता से होती है या फिर अन्य वजह से उन लोगों के फर्जी कनेक्शन हटाने में स्थानीय जलदाय विभाग के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं। फर्जी कनेक्शन के काटने की बात जब जलदाय विभाग प्रशासन की तो सिर्फ आश्वासनों के सिवाय कोई कार्यवाही नहीं होती। जलदाय विभाग के अभियन्ता से मिली जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग प्रशासन का कहना है कि हमारे पास अभी फर्जी कनेक्शन काटने के लिए लेबर नहीं है। जब लेबर उपलब्ध हो जाएगी तब कस्बे में फर्जी कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिन लोगों ने अपने घरों में फर्जी कनेक्शन कर रखे हैं, उनके कारण ऊंचाई वाले इलाकों में पानी का प्रेशर बहुत कम आता है। अगर समय रहते स्थानीय जलदाय विभाग ने कस्बे में फर्जी कनेक्शनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो यहां के लोगों को राजस्थान के जलदाय मंत्री व जिला कलेक्टर झुंझुनूं को समस्या से अवगत करवाने पर मजबूर होना पड़ेगा।