मनरेगा मे चल रही धांधली को लेकर
झुँझुनू, ग्राम पंचायत बिरमी के गाँव पुरिया के जोहड़ में मनरेगा के तहत हो रहे जोहड़ खुदाई कार्य मे चल रही धांधली और फर्जी मजदूरो के नाम मिस्ट्रोल मे दिखाकर उठाये जा रहे भुगतान व वास्तविक में कार्य कर रहे मजदूरो को कम भुगतान व अन्य वहा चल रही अनियमिताओ व अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर वहा काम करने वाले मनरेगा मजदूरो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और दोषियो पर सक्त कार्यवाही करते हुये पूरी मजदूरी दिलाने की मांग की। मजदूरों ने बताया कि उनके द्वारा पूरा कार्य किये जाने के बावजूद भी पूरी मजदुरी नही मिलती क्योकि निजी स्वार्थ के लिए वहा फर्जी हाजरी लगाई जाती है व मेट द्वारा वास्तव मे कार्य कर रहे मजदूरो की हाजरी मिस्ट्रोल मे न लगाकर एक सादे कागज पर लगाई जाती है और घर पर मिस्ट्रोल मे चढ़ाई जाती है ताकि वास्तविकता का पता न चले, मजदूरो द्वारा शिकायत करने पर भी सरपंच व ग्राम साहिका द्वारा कोई सुनवाई नही की गई, इसलिए मजबुरन मजदूरो को जिला कलेक्टर का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जिला कलेक्टर ने जांच करवाने और उचित कार्यवाही का आस्वाशन दिया।