पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित होने को लेकर
चूरू, शहर के वार्ड 6 के वाशिंदों ने जिला कलक्टर संदेश नायक से जलदाय विभाग के ट्यूबवैल की मुख्य पाइप लाइन पर नल नहीं लगाए जाने को लेकर अनुरोध किया है जिससे मौहल्ले में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। वार्ड पार्षद कुलदीप तंवर ने आज मंगलवार को वार्ड वासियों की ओेर से जिला कलक्टर संदेश नायक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। पूर्व पार्षद चंपादेवी, सेवानिवृत्त भू अभिलेख निरीक्षक किशन लाल जांगिड़, मांगीलाल सैनी, शुभकरण सहित बड़ी संख्या में मौहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड 6 में स्थित पीएचईडी के ट्यूबवैल के जरिए पूरे मौहल्ले में पानी की सप्लाई की जाती है। कुएं के आसपास काफी समय से मैन सप्लाई लाइन में अवैध कनेक्शन था, जिससे वाहनों की सफाई एवं अन्य कार्य कर पानी का दुरुपयोग किया जा रहा था। इससे मौहल्ले में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही थी तथा घर-घर पानी नहीं पहुंच पा रहा था। पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद होने पर जलदाय विभाग की ओर से हाल ही में नया ट्यूबवैल खुदवाया गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा पाइप लाइन में पानी का नल लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीएचईडी की ओर से अवैध कनेक्शन को एक बार रोक दिया गया है लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा वहां पुनः अवैध कनेक्शन या पानी का नल लगाए जाने की आशंका है। वार्डवासियों ने बताया कि यदि पानी की मुख्य लाइन में कोई कनेक्शन होता है तो इससे वार्ड की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी। पार्षद कुलदीप तंवर ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।