कम समय में सूझ बुझ से प्रशासनिक तंत्र पर की पकड़
झुंझुनू, राजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रथम रोगी झुंझुनू जिले के मंडावा क्षेत्र में मिला। कोरोना पॉजिटिव मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आया और तेजी से उसकी रोकथाम के करने लगा इंतजाम। लेकिन महज 10 दिन के अंतराल पर ही इटली से लौटे एक दंपति व बच्ची को भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद झुंझुनू शहर में दहशत फैल गई।कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वही प्रदेश की निगाहें भी झुंझुनू की तरफ उठ खड़ी हुई।झुंझुनू जिला कलेक्टर के पदभार की संभाले नवागत यूडी खान को महज कुछ ही समय हुआ था कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण ने झुंझुनू जिले में दस्तक दे डाली और देखते-देखते झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव के केसों में लगातार इजाफा होता रहा।वहीं जिला कलेक्टर खान जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की नीति से कम वाकिफ होने के कारण उन्हें समझने में थोड़ा समय लगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अपने तेजी से पांव पसार तो चला गया। जिले में जिसके चलते उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी संक्रमण फैलने से रोकने के लिए वही अच्छा खासा दबाव भी उनके ऊपर बना रहा।लेकिन जैसे-जैसे झुंझुनू के अलावा पूरे प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव के रोगियों की तादाद सामने आई। जिसमें झुंझुनू जिला उस वक्त उस समय सिरमोर था।लेकिन देखते ही देखते भीलवाड़ा कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट बन गया।जिसके बाद जोधपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मिलते चले गए।गनीमत रही कि समय रहते झुंझुनू जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों के ऊपर जैसे ही लगाम कसी उसके बाद झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक प्रकार से जहां हॉटस्पॉट था वह एक तरह से फुलस्टॉप हो गया। एक समय प्रदेश पर नंबर एक पर था कोरोनावायरस मरीजों को लेकर झुंझुनू।वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गुरुवार तक सातवें नंबर पर है ।यह सब हुआ है झुंझुनू जिला कलेक्टर यूडी खान की सूझबूझ व मातहतों पर सख्ती के कारण।झुंझुनू जिले के नवागत दो माह पूर्व पदभार ग्रहण करने वाले जिला कलेक्टर यूडी खान को माना जाता है लंबे प्रशासनिक अनुभव के उच्च अधिकारी।यूडी खान झुंझुनू जिला कलेक्टर का पद संभालने से पहले विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं। जिला कलेक्टर के रूप में उनका यह प्रथम कार्यकाल है फिलहाल झुंझुनू जिले को कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट की बजाए कोरोना संक्रमण स्टॉप पर लाने में यूडी खान जिला कलेक्टर झुंझुनू की सूझबूझ को रोल मॉडल के रूप में पूरे प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए।जिससे कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 पर काबू पाया जा सके।