राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली में
रानोली,[राजेश कुमावत] जब से पूरे देश में लॉक डाउन लागू हुआ है तब से ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। पुलिस के जवान सड़कों पर घूम-घूम कर लॉक डाउन की पालना करवा रहे है। आज गुरुवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली में कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों व समाजसेवी योद्धाओ का रानोली थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार डुडी ने गुलाब का फुल देकर सम्मान कर पुलिस दिवस बनाया। रानोली सीआई ने आमजन से अपील की “हम आपके लिए सड़कों पर है आप घर रहें” वहीं डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने कहा चिकित्साकर्मियों एंव पुलिसकर्मियों का सम्मान कर उनका सहयोग करें और सरकार की गाइडलाइन की पालना करें धन्यवाद ऐसे कोरोना योद्धाओ को जो लोगों की सेवा में दिन रात जुटे हैं। चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ ही पुलिस का भी सम्मान किया गया और समाज में जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.सुनीता सैनी, रमेश यादव, गोविंदराम कुमावत, राजीव शर्मा सहित रानोली पुलिस के जवान भी मौजूद रहें।