11 मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर
झुंझुनू, जिले में आज मंगलवार सुबह एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 40 हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नवलगढ़ कस्बे की 70 वर्षीय पॉजिटिव महिला वर्तमान में सीकर एस.के. अस्पताल में भर्ती थी। इस महिला का सैम्पल सीकर से भिजवाया गया था। आज रिपोर्ट में महिला की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद उसका जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं महिला की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी सैम्पलिंग की जा सकें।
राहत की खबर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि जिले में आज मंगलवार को 5 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए है। अब ये सभी 14 दिन तक अपने घर में होम आईसोलेशन में रहेंगे। इससे पूर्व भी जिले के 6 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर आ चुके है। जिले में कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।