15 लोग स्वस्थ होकर लोटे अपने अपने घर
झुंझुनूं, जिले में कोविड19 संक्रमण नियंत्रण के लिए अब तक 4080 लोगों की सेम्पलिंग हुई है। जिसमें 40 पॉजिटिव मिले है 3859 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं 192 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज जिले के बीडीके अस्पताल में चल रहा है जिसमें से आज बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 3 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी जिन्हें कन्फर्मेशन के लिए पुनः सैम्पल भेजा जाएगा। इसके साथ ही जिले के 40 पॉजिटिव में से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई है। इनमें से आज बुधवार को एक रतनशहर और तीन मण्डावा के मरीज स्वस्थ होकर जयपुर आरयूएचएस से अपने अपने घर पहुंच गए जहां वो होम असेसोलेशन में रहेंगे। जिले में तीसरे चरण का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है जिसमे 3 लाख 92 हजार 432 घरों का सर्वे कर 23 लाख 2 हजार 274 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 1310 लोग खांसी जुखाम बुखार के मिले जिनमे से 18 की सेम्पलिंग हुई हैं इनमें से 16 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है 2 की शेष है। आज बुधवार को सुबह दोपहर की रिपोर्ट में जिले में कोई पॉजिटिव केस नही आया।