झुंझुनूताजा खबर

युवा कर रहे बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए 60 परिंडे

सूरजगढ़,[के के गांधी] कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए तो भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में बेजुबान पशु पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए पिछले चार दिन से कस्बे के युवा अर्जुन सैनी के नेतृत्व में निखिल, कपिल, राहुल, अनिल, रवि व आकाश अपने खर्चे पर पशुओं के लिए सुखे चारे व हरी सब्जियों की व्यवस्था कर रहे है साथ ही गरीब व बेसहारा परिवारों को हरी सब्जियां बांट रहे है। नगर पालिका व जनप्रतिनिधि सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। ईओ अनिल चौधरी के नेतृत्व में जयप्रकाश घरडु, पार्षद संजय चौधरी ने शहर में बेजुबान पक्षियों के लिए 60 परिंडे लगाए अधिशासी अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि पक्षियों के दाने की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका द्वारा परिंडो में हर रोज पानी डाला जाएगा वही दाने डालने की व्यवस्था भी पालिका द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button