झुंझुनूताजा खबर

जिले में अब तक 3845 लोगों की हुई सेम्पलिंग

इसमे से पॉजिटिव मिले 39 में से 21 हुए स्वस्थ

6 का चल रहा बीडीके में इलाज

झुंझुनूं, जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक 3845 लोगों की सेम्पलिंग की गई जिसमें से पॉजिटिव मिले 39 लोगों में से 21 पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके है। जबकि 6 का इलाज बीडीके अस्पताल में चल रहा है। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ ने बताया कि जिले में सघन सर्वेक्षण, बड़ी संख्या में सेम्पलिंग कराना और डेढ़ दर्जन कवारेंटीन व आईसोलेशन सेंटर बनाने से कोरोना संक्रमण पर बहुत हद तक नियंत्रण हो पाया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लिए गए 3845 सैम्पल में से 3710 नेगेटिव मिले। 39 पॉजिटिव पाये गए हैं 21 स्वस्थ हो गए है 6 का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है 6 को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है जबकि 96 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। 9 अप्रेल के बाद की सभी रिपोर्ट आ गई है जिसमे एक को छोड़कर सभी नेगेटिव आयी हैं। जिले में 273 चिकित्सक और 1930 नर्सिंग स्टाफ कोविड संक्रमण रोकने के लिए दिन रात कार्यरत हैं। डॉ दुतड़ ने बताया कि 19 आईसोलेशन व कवारेंटीन सेंटरों सहित 3915 बेड की सुविधा जिले में मौजूद हैं। सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने बताया कि जिले के सरकार के विभिन्न प्रयासों और जिले के लोगों की जागरूकता का ही नतीजा है कि जिले में ईके दूके कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है जिनको तत्काल ट्रेस कर इस संक्रमण को भी जल्द नियंत्रित कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button