पॉजिटिव मिले 42 में से 32 हुए रिकवर, 20 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
झुंझुनूं, जिले में कोविड-19 कोरोना संक्रमण का पिछले दो दिन से कोई नया मामला सामने नही आया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार तक 4563 लोगों की सेम्पलिंग की जा चुकी है जिसमें 4429 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 92 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 32 रिकवर हो चुके है। जबकि 20 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दुतड़ व डॉ सीएल गुर्जर ने बताया कि आज सोमवार शाम तक पिछले दो दिन से जिले में कोई नया केस नही रिपोर्ट हुआ। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन और विभाग के अभूतपूर्व प्रयासों से संक्रमण के नये मामलों की आशंका दिनों दिन कमजोर पड़ती दिख रही हैं। लॉक डाउन की पालना, मास्क का उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन और स्वच्छता अपनाने से हम जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर कोविड 19 नियंत्रण के लिए 273 चिकित्सक और 1930 नर्सिंगकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ लगे हुए हैं।
मेडिकल मोबाइल वैन से मिल रही हैं राहत -जिले में लॉक डाउन के चलते अस्पताल तक नही पहुँच पाने वाले मरीजों के लिए मोबाइल मेडिकल वेन राहत पहुँचा रही हैं। सीएमएचओ डॉ पीएस दुतड़ ने बताया कि सोमवार को जिले में 811 मरीजों ने मोबाइल मेडिकल वेन का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक पर एक गाड़ी है और दो मोबाइल मेडिकल वेन निजी अस्पतालों ने उपलब्ध करवाई है कुल 10 वेन से पीएचसी स्तर की सुविधाएं मरीजो को उनके घरों मोहल्ले के आसपास उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि खासकर गम्भीर बीमारियों के मरीज जो चलकर अस्पताल तक नहीं जा सकते उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके। डॉ दुतड़ ने बताया कि लोगों को मोबाइल मेडिकल वेन का लाभ उठाना चाहिए।