जलदाय विभाग की लापरवाही
बुहाना,[सुरेन्द्र डैला] बुहाना कस्बे के अंदर एक तरफ तो पीने के पानी का संकट बना हुआ है दूसरी तरफ पानी की बनी हुई टंकी के पास पानी की मेन सप्लाई से हजारों लिटर व्यर्थ पानी बह रहा है जिसके कारण बुहानावासियों की चिंता और भी पीने के पानी को लेकर बढ़ गई है। व्यर्थ बह रहे पानी के अंदर जलदाय विभाग की लापरवाही नजर आ रही है। जिससे चलता है विभाग द्वारा व्यर्थ बह रहे पानी के ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुहानावासियों का कहना है कि हम पीने के पानी के लिए कई बार आला अधिकारियों को भी शिकायत कर चुके हैं व धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उसके बावजूद भी पीने के पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है तथा जलदाय विभाग की लापरवाही देखने को नजर आ रही है। जलदाय विभाग की सप्लाई की लाइन जो कि खेल मैदान के पास से हजारों लीटर व्यर्थ पानी लाइन से व्यर्थ बह रहा है जिस पर जलदाय विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इनका कहना है- करणी सेना जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर -कि जलदाय विभाग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। जलदाय विभाग द्वारा लाइन की समय पर रिपेयरिंग नहीं की जाती है जिसके कारण लाइन जगह-जगह से लक्कीज हो जाती है जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है और बुहानावासियों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन के बाद जलदाय विभाग ऑफिस का घेराव भी किया जाएगा।