जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने आज सोमवार को झुंझुनू शहर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर सबसे पहले अफसाना जोहड पहुंचे और वहां पर कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों से उनको नगर परिषद की ओर से दी जा रही राशन सामग्री किट तथा भामाशाहों की ओर से दिए जाने वाले भोजन पैकेट की जानकारी प्राप्त की। यहां रहने वाले लोगों ने जिला कलक्टर को बताया कि उनको सुचारू रूप से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। सगीरा सर्किल के पास दो फ्रूट की दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने दुकानदारों से कहा कि वे केवल ताजा सब्जी और फ्रूट ही ग्राहकों को देवें। कोई वस्तु खराब होने पर उसे सैल नहीं करें उसे डिस्ट्रोय कर देवें। इस दौरान उन्होंने एक दुकान पर खराब क्वालिटी के संतरे को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। वहां स्थित एक किराना की दुकान पर निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने वस्तुओं पर लिखी जाने वाली एमआरपी रेट की जांच मेजरमेंट अधिकारी से करवाने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर ने वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि वे भी यातायात के साथ-साथ अपने आस-पास की अन्य व्यवस्थाओं की भी मॉनिटरिंग रखें। जिला कलक्टर ने चूरू रोड एवं मलसीसर रोड के नजदीक बनी कच्ची बस्तियों में निरीक्षण किया और वहां के लोगों से भोजन, राशन के अतिरिक्त सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता, अन्य राज्यों में वापस भिजवाने सहित अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान भामाशाहों द्वारा आक्सफोर्ड अस्पताल के पास, चूणा चौक स्थित गेस्ट हाउस, बावलिया बगीची, खाना-खजाना, भाजपा कार्यालय में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने के लिए संचालित रसोईयों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान वहां पर संचालक मंडलों को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया और लॉक डाउन जारी रहने तक जरूरतमंद लोगों तक ऎसे ही भोजन भिजवाने की अपील की। जिला कलक्टर ने इन संचालकों से कहा कि वे राशन सामग्री लाने, उसे तैयार करने तथा उसे वितरण करते समय विशेष सावधान रखे। इस दौरान सफाई व्यवस्था, मास्क एवं गलब्स तथा सैनेटाईजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव, नगर परिषद आयुक्त रोहित मील, जिला रसद अधिकारी अमृत लाल, डीवाईएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, कोतवाल गोपाल ढाका सहित नगर परिषद टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।