झुंझुनूताजा खबर

जिले में नौ दिन से नहीं आया कोई नया केस

तीन और स्वस्थ होकर पहुंचे घर

झुंझुनूं, जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति एकदम नियंत्रण में है। पिछले नौ दिनों से जिले में कोरोना का नया कोई केस नहीं आया है। आज सोमवार को डिस्चार्ज किए गए उसमें कैरू, झुंझुनूं के वार्ड नंबर 27 तथा गुढ़ागौडज़ी का एक युवक है जिनकी तीनों की उम्र 21-22 साल के करीब है। सीएमएचओ डॉ. प्रतापसिंह दूतड़ तथा डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में रेंडमली सैंपल लेने का काम भी चल रहा है। सब्जी, दूध जैसी चीजों की सप्लाई करने वाले, बुजूर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे इसके अलावा अन्य ऐसे लोग, जिनमें संक्रमण की आशंका है ऐसे लोगों के सैंपल लेकर भिजवाए जा रहे है। सीएमएचओ ने बताया कि अब तक जिले में 5088 सैंपल लिए जा चुके है, 5044सैंपल नगेटिव तथा 42 पॉजीटिव है। जिनमें 40 निगेटिव हो चुके है। साथ ही शेष रहे दो पॉजीटिव केसों के भी सैंपल दुबारा भिजवाए गए है। इन दोनों ही महिलाओं के पॉजीटिव होने के बाद उनकी पहली रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है। दूसरी और कन्फर्म रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। यदि दूसरी भी नगेटिव आ जाती है तो दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा और जिला एक बार कोरोना मुक्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button