उदय सेवा संस्थान के तत्वावधान में
सीकर, उदय सेवा संस्थान (एन जी ओ) द्वारा फतेहपुर शेखवाटी के मोहल्ला व्यापारियान स्थित उदय कौशल विकास केन्द्र (सिलाई शिक्षा केन्द्र) जो कि उदय सेवा संस्थान द्वारा गरीब, विधवा, असहाय महिलाओं को निःशुल्क सिलाई शिक्षा के लिए संचालित किया जा रहा है कोरोना जेसी वैश्विक महामारी के चलते अब इस संस्थान द्वारा जरूरतमन्द, गरीब, विधवा, असहाय महिलाओं को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जाकिर बडगुजर ने बताया की संस्था ने अब तक 2600 राशन किट एंव 5000 मास्क का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है । संस्था के द्वारा फतेहपुर विधायक हाकम अली के निर्देशन में शहर भर में 200 निःशुल्क रोजा इफ्तार किटों का वितरण किया जा रहा हैं। विधायक हाकम अली ने कहा कि उदय सेवा संस्थान के द्वारा कोरोना महामारी के बीच सामाजिक सरोकार का बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है । इस लॉक डाउन में संस्थान द्वारा जरुरतमन्द गरीबों तक सहायता पहुंचाई जा रही है, ये एक सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर विधायक हाकम अली खान के साथ उदय कौशल विकास केन्द्र की संयोजिका आस्मा गुचिया, फ़ेहमिदा गुचिया, हीना गुचिया, जावेद गुचिया, सदफ़ जोड़, आकिल चौधरी, इकबाल तंवर व अन्य उपस्थित रहे ।