कोविड -19 की स्थिति के दृष्टिगत जनसुरक्षा की दृष्टि से
सीकर, वर्तमान में कोविड -19 की स्थिति के दृष्टिगत जनसुरक्षा की दृष्टि से आगामी 31 जुलाई 2020 तक जिले में समस्त धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यज्ञ मित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में आज गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित वी.सी बैठक में समस्त धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया। बैठक में समस्त धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि वें आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत सदैव जिला प्रशासन के साथ है। इस अवसर पर वी.सी में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंगला, सीओ सीटी वंदिता राणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जे.पी बुनकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव, शांकभरी (सकराय) मंदिर के पुजारी फूलचंद शर्मा, देवीपुरा बालाजी मंदिर सीकर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा गोपीनाथ मंदिर के सुरेन्द्र कुमार गोस्वामी, श्री कल्याण मंदिर के विष्णु प्रसाद पुजारी, गणेश मंदिर के ताराचंद, जामा मस्जिद के मकबूल अहमद रंगरेज सहित धार्मिक स्थलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।