जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 424
सीकर, जिले में आज गुरूवार को 14 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। इनमें नीमकाथाना क्षेत्र में आठ, फतेहपुर क्षेत्र में तीन और पिपराली, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। इनमें तीन महिलाएं, एक किशोर और 10 पुरूष है। वहीं 13 माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्य से आए थे। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 424 हो गई है। इनमें से 303 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 116 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 349 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रें में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टे्रवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि पिपराली क्षेत्र के पुरोहित का बास में दिल्ली से आई 37 वर्षीय महिला और सीकर शहर के वार्ड़ सात के नायकान मोहल्ला में भी दिल्ली से आया 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। लक्ष्मणगढ ब्लॉक के चारण की ढ़ाणी घिराणिया में 12 वर्षीय किशोर इलाज के लिए जयपुर गया था। वह भी पॉजीटिव पाया गया है। फतेहपुर क्षेत्र के थैथलिया गांव में दिल्ली से आया 24 वर्षीय युवक और फतेहपुर कस्बे के वार्ड 44 में मुंबई से आया 24 वर्षीय युवक तथा वार्ड 39 में मुंबई से आया 72 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया हैं। नीमकाथाना क्षेत्र के मनोहरपुरा पाटन में गुजरात के अहमदाबाद से आया 42 वर्षीय युवक, लाखा की नांगल में हरियाणा के गुडगांव से आया 30 वर्षीय युवक और मावण्डा खुर्द में हरियाणा के गुडगांव से आया 73 वर्षीय व्यक्ति तथा उसकी 73 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। मावण्डा खुर्द में ही दिल्ली से आया 60 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय उसकी पत्नी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। राजपुतों की ढाणी नाथा की नांगल में दिल्ली से आया 55 वर्षीय व्यक्ति और मावण्डा खुर्द में गुजरात से आया 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।