झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में नव-प्रवेशित बालक एवं बालिकाओं का जिला कलेक्टर ने किया स्वागत

 आज गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जे.पी.जानू राउमावि में जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले 51 नव-प्रवेशित बालक एवं बालिकाओं उनके अभिभावकों का जिला कलेक्टर ने तिलकार्चन, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि वे विद्यालय परिवार द्वारा समर्पित भाव से विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहने प्रयास करते रहेगें। जिला कलक्टर ने नए प्रवेशित विद्यार्थियों को कलर किट भेंट करके स्वागत किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालयों में नामांकित करना है और वे इसके लिए घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के आधार पर बच्चों को स्कूलों से जोडेंगे का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार छोटे बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा और उनको आंगनबाडी केन्द्रों में नामांकित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के लिए एक लाख 65 हजार बच्चों के नामाकंन का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अब तक एक लाख  8 हजार बच्चें ही राजकीय विद्यालयों में नामांकित है। उन्होंने बताया कि जिले में गत चार वर्षो से निरंतर नामाकंन बढ़ रहा है, जिसका कारण शिक्षा की गुणवत्त्ता सुधार एवं भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार भी शामिल है। हमें लोगों की सोच में बदलाव लाना होगा कि वे गैर सरकारी विद्यालयों की बजाय राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों का नामाकंन करवाएं। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि मैने राजकीय सेवा के दौरान फिल्ड में पोस्टिंग के वक्त मेरे लड़कों को राजकीय विद्यालयों में ही अध्ययन करवाया है।

इस दौरान नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षो में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए क्रान्तिकारी बदलाव का स्वागत करते हुए आम जन से अपील कि हैं कि वे अपने बच्चों के सुखद भविष्य के निमार्ण के लिए उनका प्रवेश सरकारी विद्यालयों में ही करवाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन, प्रबन्धन, अनुशासन, व नामांकन में रिकॉर्ड में वृद्धि के लिए प्रयासरत प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल व उनकी टीम की प्रशंसा की और कहा कि वे विद्यालय के निरन्तर विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई हैं और पूरा विद्यालय प्रशासन बधाई का पात्र हैं। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने कहा जिले के 40 टॉपर, जो 12वीं के विभिन्न संकायों एवं 10 वी कक्षा परिणाम में टॉप रहेंगे, उन विद्यार्थियों को 10-10 हजार रूपये और जिले में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 21 हजार रूपये की नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी अमीलाल मूण्ड़, रमसा एडीपीसी विनोद जानू, सुभाष ढ़ाका, एडीईओ राजेन्द्र खीचड़, प्रमोद आबुसरिया, सीओ स्काउट महेश कालावत, समाज सेवी विजय गोपाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर सिंह झाझड़िया ने किया जबकि आभार प्राचार्य मनीराम मंडीवाल ने व्यक्त ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button