चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के जीण माता मंदिर के पास स्थित सोने चांदी के गहनों की घड़ाई की ज्वेलरी शॉप में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात ज्वैलरी शॉप में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो नकाबपोश टोपी पहने हुए अज्ञात चोर दुकान में चोरी कर रहे है। वहीं, उनका एक साथी दुकान के बाहर खड़ा होकर ध्यान रख रहा है। परिवार के लोगों को घटना का पता सोमवार सुबह चार बजे उठने पर लगा। जिसमें देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा था। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।कोतवाली थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया ने बताया कि धर्म स्तूप जीण माता मंदिर के पास स्थित वार्ड 30 निवासी राजेश कुमार प्रजापत का घर है। जिसके कॉर्नर पर सोने-चांदी की ज्वेलरी की घड़ाई की दुकान है। जिसमें बाबूलाल प्रजापत काम करता है। जो रविवार शाम चार बजे ही गांव चला गया था। शाम करीब सात बजे दुकान को बंद किया हैं। देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर अज्ञात तीन चोरों ने दुकान के शटर का कुंटा और अंदर लगे कांच के दरवाजे का लॉक तोड़कर दुकान में घुसे हैं। जिनमें दो नकाबपोष चोर दुकान में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, एक चोर दुकान के बाहर खड़ा होकर रखवाली कर रहा है।अज्ञात चोरों ने दुकान से करीब साढ़े तीन किलो चांदी का सामान और नौ ग्राम सोने का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हुए। घटना का पता परिवार के लोगों को सुबह चार बजे उठने पर हुआ तो देखा कि दुकान खुली पड़ी थी। जिसका सामान भी इधर उधर बिखरा पड़ा है।एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिले है। जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जायेंगे। चोरों ने सोने चांदी के गहनों की घड़ाई की दुकान में काम करने वाले कारीगर का रखा सामान भी चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों ने कारीगर की बंद ड्रावर का ताला तोड़कर सामान ले गये। वहीं दुकान में रखे काउंटर के ड्रावर का भी ताला तोड़ दिया।