बाघोली, पचलंगी क्षेत्र के झड़ायानगर गांव की ढ़ाणी भावरियों के निवासी डां.मानसिंह भावरिया 25 नवम्बर रविवार को नई दिल्ली में होने वाली इंडो नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में चिकित्सक क्षेत्र व समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद एवं नेपाल के प्रथम सेकेट्ररी जनरल आँफ सार्क अर्जुन बहादुर थापा द्वारा राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित किया जावेगा।