उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 240 मतदान दल, सूरजगढ़ के लिए 302, झुंझुनू के लिए 250, मंडावा के लिए 259, नवलगढ़ के लिए 262, उदयपुरवाटी के लिए 238 एवं खेतडी के लिए 219 सहित कुल 1770 मतदान दल रवाना हुए। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में रिजर्व दल भी हैं। उन्होंने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 230813, सूरजगढ़ में 262004, झुंझुनू में 239008, मंडावा में 223037, नवलगढ़ में 257674, उदयपुरवाटी में 224664 एवं खेतड़ी में 203453 मतदाताओं सहित कुल 1640653 मतदाता हैं, इनमें 854480 पुरूष एवं 786173 महिला मतदाता हैं, जिले में इनके अलावा 23911 सर्विस वोटर्स हैं।