झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल मेें शनिवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, हैडमिस्टे्रस सरोज सिंह तथा अभिभावकों ने विधिवत् रूप से माँ सरस्वती के आवक्ष सम्मुख दीप-प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ. मोदी व अभिभावकों का स्वागत किया। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि आज नर्सरी से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए तृतीय शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ विद्यालय में पधारकर उनके परीक्षा परिणाम एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं सभी विषयाध्यापकों के साथ विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् द्वारा सम्पूर्ण विज्ड़म सिटी को शानदार ढ़ंग से सजाया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हॉलीडे होमवर्क असाइनमेंट की प्रदर्शनी लगाई गई। नववर्ष तथा ‘मकर संक्रांति’ थीम पर आधारित रंगोली भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहीं। स्कूल के सभी थीम बेस्ड डिस्पले बोड्र्स को भी विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से सजाया। साथ ही अभिभावकों द्वारा सी.बी.एस.ई. विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल हाइटेक विलेज तथा टायर गार्डन का अवलोकन भी किया गया जिसकी रचनात्मकता व नवाचार को देखकर सभी अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। जीवेम् समूह के म्यूजिक क्लब कैरीओके (गीत गाता चल) के विद्यार्थियों ने अपने शानदार गायन से अभिभावकों का स्वागत किया। इसी प्रकार गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।