इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल में सोमवार को स्कोलास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह एवं प्रशासक रोहिताश्व पूनिया की उपस्थिति में फीता काटकर पुस्तक मेले का विधिवत् उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए आयोजक कम्पनी के प्रतिनिधि दुर्गेश मिश्रा एवं राकेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हम भारत के हर राज्य, शहर एवं कस्बों के बड़े प्रतिष्ठित स्कूलों में इस तरह के मेलों का आयोजन करते आ रहे हैं जिसका वास्तविक उद्देश्य विद्यार्थियों का सम्पूर्ण ज्ञानवर्धन करना है। मेले में सभी प्रकार की पुुस्तकें मौजूद हैं जैसे- पढऩे की क्षमता विकसित करना, शिक्षा को और बेहतर कैसे बनाएँ, रोमांचक कहानियाँ, छोटे बच्चों के लिए तस्वीरों से सुसज्जित मनोहर कहानियाँ, महापुरूषों की जीवन गाथाएं, भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक जीवन एवं नवभारत का निर्माण कैसे करें। सभी विद्यार्थियों ने पूर्णत: अनुशासन का परिचय देते हुए उत्साह से विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की खरीददारी की।