जीवेम् ग्रुप
जीवेम् ग्रुप की गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री गोपाल गौशाला का भ्रमण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को गायों की देखभाल व गौसेवा के महत्त्व आदि की जानकारी के लिए श्री गोपाल गौशाला भेजा गया। वहां डॉ. रमेश यादव ने गायों की विभिन्न नस्लों के बारे में बताया तथा यहां पायी जाने वाली थारपारकर, मालवी, निम्मारी, गीर, नागौरी, हरियाणवी आदि गायें विद्यार्थियों की दिखाई। यादव ने बच्चों को विशेष रूप से गाय का दूध पीने की सलाह दी। गौशाला के कर्मचारी बजरंग लाल ने बच्चों को गौशाला परिसर का पूरा भ्रमण करवाया। बच्चों ने उनके साथ गायों को गुड़ व चारा खिलाया तथा पक्षियों के लिए परिंडों में पानी भरा। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने गौशाला की प्रबंधकीय व्यवस्था को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए।