झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया

‘चंदन का बलिदान’ एकांकी का किया प्रदर्शन

जीवेम् ग्रुप की गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में राजस्थान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ओजस्वी कविताओं तथा मनमोहक गीतों के साथ राजस्थान के इतिहास संबंधी सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी। नन्हें-मुन्ने बालकों ने ‘चंदन का बलिदान’ एकांकी के अभिनय की जीवंत प्रस्तुती देकर पन्नाधाय के त्याग व बलिदान को अभिव्यक्त किया। जीवेम् छात्रावास डायरेक्टर कुरड़ाराम धीवां ने राजस्थान दिवस को मनाये जाने के कारण व राजस्थान के एकीकरण आदि की विस्तृत जानकारी दी। तथा वीरों की भूमि राजस्थान की वीर नारियों के त्याग को युद्ध भूमि में पति की एकाग्रता भंग न हो, इस के लिए ‘‘सिर काट दियो क्षत्राणी’’ प्रसंग को सुनाते हुए यहाँ की वीर-माता, पत्नि आदि के आत्म बलिदान को व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में सीमा पर चल रहे छद्म युद्ध में भी राजस्थान के वीर जवान किसी से कम नहीं हैं। अत: हम राजस्थानवासियों को शहिदों के प्रति सम्मान भवना को बढ़ावा देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button