झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी स्कूल ने निकाला गौरव जुलुस

जीवेम समूह की

आज बुधवार को राजस्थान बोर्ड के कक्षा 12 के घोषित परिणामों में 12वीं विज्ञान में 99.00 प्रतिशत अंकों के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने वाले जीवेम समूह की झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ में गुरूवार को राजस्थान टॉपर श्रुति हलवाई एवं अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान एवं अभिनन्दन कर गौरव जुलुस निकाला गया। जानकारी देते हुए जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी विद्यार्थी ने विज्ञान वर्ग में 99.00 प्रतिशत अंक अर्जित किए हों। धींवा ने कहा कि झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ की छात्रा श्रुति ने यह रिकॉर्ड कायम कर संपूर्ण राजस्थान में जिले का मान बढ़ाया है। विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता का जश्र झुंझुनूं शहर में गौरव जुलुस का आयोजन कर मनाया गया। गुरूवार को सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा एवं स्टॉफ के सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर एवं साफा पहनाकर शानदार स्वागत किया गया तथा मूंह मिठा करवा कर गौरव जुलुस यात्रा का शुभारंभ किया गया। श्रुति हलवाई के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विजय, राहुल शर्मा, दीपक बाबल, रूचि सिंह, रौनक कुमारी, निखिल इत्यादि फूल मालाओं से सजी-धजी गाड़ी में डी.जे. की आकर्षक धुनों के साथ गौरव यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, राजेन्द्र सिंह पूनियां, डॉ रविशंकर शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, श्रीमती सरोज सिंह, सोमेश भारद्वाज, विमला झाझडिय़ा, राजीव कौशिक, रमेश चन्द्र कुल्हार, प्रमोद कुमार सिंह, अमिता गौड़, आश राव, सहित जीवेम समूह की विशाल टीम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डी.जे. पर बजते हुए आकर्षक संगीत के साथ गौरव यात्रा झुंझुनूं शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों से गुजरती हुई श्री बंधे का बालाजी मंदिर पहुंची जहां सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों ने पूजा-अर्चना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। गणेश मंदिर, चुणा चौक, छावनी बाजार, गांधी चौक, पूराना बस स्टैण्ड, पंचदेव चौराहा, गुढ़ा मोड़, बाकरा मोड़, पीरू सिंह सर्किल, कलेक्टे्रट, मंडावा मोड़, इंदिरा कोलोनी, स्टेशन रोड़ पर जगह-जगह इन होनहार विद्यार्थियों का पवन बियाला, डॉ दयाशंकर बावलिया, योगेश खण्डेलिया, राकेश टेकड़ीवाल, समाज सेवी प्रमोद खण्डेलिया एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सविता खण्डेलिया, हरीश तुलस्यान, मुकेश गुप्ता, डूंगरमल भूकानिया, बालकिशन भूकानिया, पीसीसी सदस्य ओमप्रकाश बोहरा, डॉ नीलम एवं डॉ उमेश केडिया, प्रमोद मोदी, उस्मान साईकिल स्टोर, चौथमल पाटोदिया एवं परिवार, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ के पूर्व प्रधानाचार्य मोहनलाल धायल, उम्मेद सिंह पूनियां इत्यादि ने सभी विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत, अभिनन्दन एवं सम्मान किया। इसके बाद गौरव यात्रा राजस्थान टॉपर श्रुति के घर पर पहुंची जहां उनका स्वागत झुंझुनूं के प्रसिद्ध नेहरू हलवाई के लड्डूओं के साथ किया गया । इस अवसर पर श्रुति के घर पर श्रुति के माता-पिता सहित तीन पीढिय़ों ने श्रुति की इस शानदार सफलता का जश्र डी.जे. की धुनों पर नृत्य कर मनाया। जीवेम समूह के समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टॉफ सदस्यों को बधाई देते हुए चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के आशीर्वाद एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत से ही यह संभव हो पाया है कि आज जीवेम समूह की संस्थाओं की सफलता का सितारा संपूर्ण राज्य में प्रकाशमान हुआ है। मोदी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।

Related Articles

Back to top button