झुंझुनूं में
इबादतों के पवित्र महिना रमजान उल मुबारक के दुसरे जुम्मे की नमाज मुस्लिम समुदाय ने उत्साह के साथ अदा की। नमाज से पहले अल कुरेश मस्जिद के इमाम शकरूदीन ने रोजे की फजीलत बताई। उन्होने कहा कि रोजा इंसान को बुराई से बचाता है। रमजान के महिने में अल्लाह एक नेकी के बदले सत्तर गुणा सबाब अत्ता फरमाते है। रोजा रखनेवालो पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगो को चाहिए की पूरे महिने के रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करें। जमियत उलेमा ए हिन्द के जिला सचिव जूबैर कुरेशी ने बताया की जुम्मे की नमाज के बाद अमन व चेन तथा मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई। भीषण गर्मी के बावजूद बड़े बुजुर्गो, औरतो और बच्चो ने रोजा रखकर सब्र का पैगाम दिया। इसी के साथ रमजान उल मुबारक के महिने का पहला असरा खत्म हो गया और दुसरे असरा शुरू हो गया। इफतार की खरीद के लिए शाम को फूटला बाजार, शहीदान चौक, कालती हवेली, पीरजादान मौहल्ला, बटवालान मौहल्ले में चहल पहल नजर आई।