झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में विद्यार्थियों ने किया रूद्राभिषेक

शिव के पंचाक्षर मंत्र से शिवमय हुई विज्डम सिटी

भगवान शिव को प्रिय सावन मास के आज प्रथम सोमवार को झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के डी. एम. मोदी सभागार में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि आज लावरेश्वर महादेव मंदिर के पूजारी रामू जी पंडित के सानिध्य में भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। डॉ शर्मा ने बताया जीवेम एज्युकेशन के इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी एवं उनकी धर्मपत्नि गरिमा मोदी ने भगवान रूद्र की मुख्य पूजा आरंभ की। शुक्लयजुर्वेदिय रूद्राष्टाध्यायी मंत्रोच्चार के साथ इसके पश्चात् विभिन्न द्रव्यों से भगवान का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों ने भगवान शिव के सबसे प्रिय पंचाक्षर मंत्र ओम नम:शिवाय के जाप से पूरे वातावरण को शिव मय बना दिया।
जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी तथा प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी ने भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना तथा आराधना की। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि विद्यार्थियों भारतीय संस्कारों एवं मूल्यों की शिक्षा देने तथा विद्यार्थियों को अध्यात्म के साथ जोड़े रखने की कड़ी में विज्डम सिटी प्रागंण में रूद्राभिषेक विद्यार्थियों के द्वारा किया गया है। डॉ मोदी ने विद्यार्थियों को रूद्राभिषेक का महत्व समझाते हुए कहा कि कठिन तपस्या और योग के बल पर असाध्य को साध्य बनाने की प्रेरणा देने वाले आदि योगी भगवान शिव की कथाओं से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ मोदी के समक्ष समस्त विद्यार्थियों ने भारतीय मूल्यों पर चलते हुए कड़ी से कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता तथा गुरूजनों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद खंडेलिया तथा सविता खंडेलिया भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा, होस्टल निदेशक कुरड़ाराम धींवा, हैडमिस्ट्रेस सरोज सिंह, ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा, एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य सोमेश भारद्वाज, राजेन्द्र सिंह पूनिया सहित सैंकड़ों अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने रूद्राभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button