कर्ज माफी सहित किसानों के साथ कियें समझोते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रट पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसान सभा का आयोजन किया गया तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आम सभा किसान सभा के अध्यक्ष विद्याधर गिल की अध्यक्षता में हुई। सभा को का. फूलचंद बर्बर, जमेयत उलेमा हिन्द के प्रदेश महासचिव वाहिद खत्री, विद्याधर गिल, सुमेर बडानिया, मदन यादव, महीपाल भाम्बू सहित किसान नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विद्याधर गिल ने बताया के 10 मई को लोकसभा स्पीकर को हजारों हस्ताक्षरों का ज्ञापन देकर किसान हितेषी बिलों को पास करने की मांग की जायेगी तथा साथ ही 10 मई को देश में एक साथ आन्दोलन किया जायेगा तथा 23 मई को जयपुर में किसान सांसद आयोजित की जायेगी।