झुंझुनू नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने एकजुट होकर कल सोमवार को झुंझुनू नगर परिषद के सभापति वह नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में मुकदमा दर्ज करवाने की अपील भी की है। नगर परिषद के काग्रेस के प्रतिपक्ष नेता जुल्फिकार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि नगर परिषद में सभापति व आयुक्त इन के अलावा किसी भी कमरे में एयर कंडीशन नहीं लगा सकते ऐसा नियम है मगर नगर परिषद सभापति व आयुक्त ने एकराय होकर सभी अधिकारी व कर्मचारियों के कमरे में एयर कंडीशन लगाया है। एयर कंडीशन की खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचारी कर कमीशन खोरी भी इन लोगों ने की है जिसकी जांच करवाने की मांग भी कांग्रेसी पार्षदों ने की है। वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद क्षेत्र में अवैध तरीके से किए जा रहे काम व कृषि भूमि में जारी प्लाटिंग में भी नगर परिषद आयुक्त और सभापति राजस्व को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं जिनकी जांच करना भी अनिवार्य है। इन सब बातों को लेकर सभी पार्षदों ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में भी मुकदमा दर्ज करवाने की जिला कलेक्टर से अपील की है।