पढ़िए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की पूरी जानकारी
झुंझुनू, इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना देशभर में चलाया जाने वाला एक अनूठा अभियान है जिसके तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा देश के युवा वैज्ञानिकों की खोज का प्रयास किया जाता है। इस अभियान में सहयोग देने वाली संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद का काफी महत्वपूर्ण योगदान व भूमिका रहती है।
-क्या है इंस्पायर्ड अवार्ड मानक योजना।
युवा बालमन में अचानक किसी दृश्य या परिस्थिति को देखकर कोई भी वैज्ञानिक सोच पर आधारित नया विचार आता है तो वह उसे किस के सामने प्रस्तावित करें तथा उसे किस प्रकार मूर्त रूप दे इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की शुरुआत की गई। शुरू में इस योजना में प्राप्तांको के आधार पर चयन किया जाता था लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने यह प्रस्ताव रखा कि इस योजना को विस्तृत व वैज्ञानिक सोच पर आधारित कर बढ़ावा देने के लिए नई पहल की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जो सुझाव दिए उनके आधार पर भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद के सहयोग से इस योजना को एक नया स्वरूप दिया और यह तय किया कि पूरे देश भर से कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में से लगभग दस लाख नवाचारी व वैज्ञानिक सोच आधारित आइडियाज आमंत्रित किए जाएंगे तथा उनमें से लगभग एक लाख आइडियाज का चयन कर उन विद्यार्थियों को अपने आइडियाज पर आधारित मॉडल बनाने वह अन्य गतिविधि के लिए दस दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इन एक लाख विद्यार्थियों का चयन होने के पश्चात उनके मॉडल्स के साथ प्रस्तुतिकरण हेतु जिला स्तरीय प्रदर्शनीयों का आयोजन देश भर में करवाया जाएगा जिनमें से लगभग दस प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया जाता है। राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों के माध्यम से पूरे देश के लगभग एक हजार विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाता है। इसके पश्चात इन विद्यार्थियों को देश के प्रसिद्ध आईआईटी संस्थानों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिलता है। इन एक हजार विद्यार्थियों में से साठ विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है जिनको राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के सामने अपने मॉडल प्रदर्शन व विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। इसके अलावा इनको जापान की यात्रा भी राजकीय खर्चे पर करवाई जाती है।
- इंस्पायर अवार्ड योजना में राजस्थान की भूमिका
पिछले कुछ वर्षों से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राजस्थान का प्रदर्शन कोई बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन गत वर्ष तत्कालीन निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल द्वारा विशेष रूचि लेने पर निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक अशोक शर्मा को यह दायित्व सौंपा गया कि राजस्थान का प्रदर्शन उत्कृष्ट हो इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए।इसके तहत बीकानेर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा,सहायक निदेशक छात्रावृत्ति प्रकोष्ठ व एनआईएफ अहमदाबाद से विशेष रूप से आमंत्रित विशेषज्ञों ने इस सेमिनार को संबोधित करते हुए राजस्थान के सभी जिलों से कुछ विशेष करने का आग्रह किया। क्योंकि इससे पूर्व राजस्थान का कोई भी जिला देश के प्रथम सौ जिलों में शामिल नहीं हो सका था पर इस सेमिनार का ही परिणाम था कि राजस्थान के कई जिलों ने अच्छा प्रदर्शन करने की सोच के साथ काम करना शुरू किया। - इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना एवं झुंझुनू की भूमिका-
जैसा माना जाता है कि लक्ष्मी,दुर्गा व सरस्वती की विशेष कृपा वाला जिला है झुंझुनू जहां के प्रत्येक व्यक्ति में उच्चतम शिखर पर पहुंचने का जोश, जज्बा और जुनून होता है चाहे वह देश की रक्षा करना हो,चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,चाहे व्यापार का क्षेत्र हो। झुंझुनू जिले में गत वर्ष इंस्पायर अवार्ड योजना में भी विशेष प्रयास शुरू किए गए।बीकानेर में सेमिनार में भाग लेकर लौटने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने अपने जिले के शिक्षा अधिकारियों सीडीओ, डीईओ सेकेंडरी, डीईओ एलीमेंट्री एवं सभी सीबीईओ को आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन किया व उनसे आग्रह किया कि हम लोग भी इंस्पायर अवार्ड योजना में आपके नेतृत्व में कुछ अच्छा कर सकते हैं। सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए जिले भर में इसे एक आंदोलन का रूप दिया और देखते ही देखते झुंझुनू जिले की प्रगति आंकड़ों के ग्राफ पर तेजी से चलने लगी। जब अंतिम दिनांक आई तो देखा कि पूरे देश को आश्चर्यचकित करते हुए झुंझुनू जिले ने 4444 आइडियाज अपलोड करवाते हुए पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। जब देश के वैज्ञानिकों ने दस लाख में से लगभग एक लाख बाल वैज्ञानिकों का चयन किया तो झुंझुनू के आइडियाज बेहतर व श्रेष्ठ साबित हुए और नॉमिनेशन के चौथे स्थान से दो पायदान की छलांग लगाकर पूरे देश में दूसरा नंबर प्राप्त करते हुए राजस्थान का गौरव बढ़ाया। झुंझुनू जिले के 665 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिनको दस दस हजार रुपये की राशि मिली जो कुल छियासठ लाख पचास हजार रुपये बनती है। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रदर्शनीयों के बाद राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन का जिम्मा भी झुंझुनू जिले को मिला और शानदार सफल आयोजन करवाया। जिले के सात बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ जिन्हें पच्चीस पच्चीस हजार की अतिरिक्त पुरस्कार राशि मिली है। इतनी बड़ी संख्या में एक ही वर्ष में चयन व लगभग सत्तर लाख रुपए के करीब पुरस्कार राशि जीतने के बाद इंस्पायर अवार्ड मानक योजना झुंझुनू जिले के प्रत्येक राजकीय व निजी विद्यालय के संस्था प्रधानों, अध्यापकों और विद्यार्थियों के जबान पर आ चुकी है जिसमें जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
-झुंझुनू जिला और इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020
गत वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष जब इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के आइडियाज आमंत्रित किए गए तो एक बार फिर न केवल राजस्थान के सभी जिलों की बल्कि देश के जिलों की नजर झुंझुनू की तरफ होने लगी है। झुंझुनू का प्रदर्शन इस वर्ष कैसा रहेगा तथा राजस्थान के व देश के अन्य कितने जिले स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए झुंझुनू की तरह ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। झुंझुनू के खेतड़ी ब्लॉक ने गत वर्ष देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक नॉमिनेशन और चयन वाले ब्लॉक्स में नाम लिखवाया था। इस अवसर का सकारात्मक फायदा उठाते हुए झुंझुनू जिले में इस वर्ष भी शानदार योजना बनाकर पूरे जिले में इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत आइडियाज ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। क्योंकि यह सारा कार्य इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन किया जाना है जिसमें विद्यालय की मेल आईडी,पासवर्ड के माध्यम से संस्था प्रधान अपने विद्यार्थियों को प्रेरित कर आईडीयाज अपलोड करवाते हैं।
यह पूर्णतया तकनीकी काम होने के कारण किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए कमलेश कुमार तेतरवाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व प्रभारी अधिकारी इंसपायर अवार्ड मानक योजना के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन कर दिया है जिसके विशेषज्ञों द्वारा स्वप्रेरित व पूर्ण उत्साह के साथ पूरे जिले के संस्था प्रधानों को तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक में एक एक एसीबीईओ को प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए दो दो ब्लॉक मॉनिटरिंग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं तथा जिले के प्रत्येक निजी व राजकीय विद्यालयों की मदद की जा सके इसके लिए कर्मठ व सुयोग्य अध्यापकों,संस्था प्रधानों का चयन करते हुए उनको करीब दस दस विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं ताकि वे किसी भी विद्यालय की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवाने में सफल हो सके।
क्योंकि कोविड-19 की वजह से विद्यार्थी विद्यालय में नहीं आ पा रहे हैं लेकिन इस विपरीत परिस्थिति को भी सकारात्मक सोच के साथ जिले के संस्था प्रधानों ने इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए एक अच्छा अवसर मान लिया है तथा अपने विद्यार्थियों से लगातार व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से संपर्क रखते हुए उनको अच्छे आइडियाज प्रस्तुत करने व अपलोड करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि लगभग 25 अगस्त को झुंझुनू जिले ने काम शुरू किया और एक सितम्बर के आंकड़ों में पूरे देश में झुंझुनू जिला सोलहवें नंबर पर था,चार सितम्बर को बारहवा तथा छः सितम्बर को झुंझुनू जिला नौवें स्थान पर आ चुका है। उम्मीद है कि यह जिला अपने गत वर्ष के प्रदर्शन को निश्चित रूप से न केवल दोहराएगा अपितु उसमें सुधार का भी प्रयास करेगा।
1 गत वर्ष राजस्थान के कई जिलों झुन्झुनूं,चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को गौरवपूर्ण स्थान दिलवाया था जिसमें झुन्झुनूं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। इस वर्ष भी प्रदेश के अनेक जिले पूर्ण उत्साह के साथ इस अभियान में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि अच्छे व सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
अशोक कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर
2 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में झुंझुनू जिले ने गत वर्ष न केवल राजस्थान का नेतृत्व किया है बल्कि देश में भी राजस्थान का गौरव बढ़ाया है जिसकी वजह से इस वर्ष राजस्थान के अनेक जिले बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष हम इतिहास रच देंगे।
घनश्याम दत्त जाट,
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,झुन्झुनूं।
3 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में झुंझुनू जिले को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए जिले के सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कर्मठता से जुटे हुए हैं। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में गत वर्ष भी हमने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था तथा मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष भी हम शानदार परिणाम देंगे।
अमर सिंह पचार,जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा।
4 इंस्पायर अवार्ड योजना में झुंझुनू जिले के विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन हो इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को प्रेरित करते हुए अच्छा काम करवाने के प्रयास जारी है।
पितराम सिंह काला, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा।
5 गत वर्ष बीकानेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सेमिनार में तत्कालीन निदेशक श्री नथमल डिडेल तथा सहायक निदेशक अशोक शर्मा द्वारा प्रेरित करने पर हमने न केवल राजस्थान बल्कि देश में चौंकाने वाले ऐतिहासिक परिणाम दिए थे। हमारे वर्तमान निदेशक श्री सौरभ स्वामी द्वारा लगातार प्रेरित करने व सकारात्मक प्रोत्साहन देने की वजह से इस वर्ष भी प्रदेश के अनेक जिले अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि राजस्थान जो दो वर्ष पहले नीचे से सातवें स्थान पर था उसे गत वर्ष ऊपर से सातवां स्थान मिल गया था और हमारा प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार गत वर्ष झुंझुनू जिला देश में टॉप थ्री में था वैसे ही इस वर्ष हमारा राजस्थान टॉप थ्री प्रदेश में अवश्य शामिल हो।
- कमलेश कुमार तेतरवाल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं प्रभारी अधिकारी इंस्पायर अवार्ड योजना।