खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

महिला बास्केटबॉल स्पर्धा में झुंझुनू स्वर्ण जयंती स्टेडियम टीम विजेता

झुंझुनू, केंद्रीय खेल मंत्रालय के युवा कार्यक्रम विभाग व राजस्थान की क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले में चल रहे राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े में रविवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्वर्ण जयंती स्टेडियम टीम विजेता रही जबकि रानी सती बालिका विद्यालय के खिलाड़ी उपविजेता रहे। अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि बास्केटबॉल कोच लव कुमार जोशी के प्रशिक्षण में स्वर्ण जयंती स्टेडियम की महिला टीम विजेता रही। उन्होंने बताया कि स्टेडियम पर अन्य खेलों के लिए भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे जिले का नाम रोशन हो सके। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि चंदा कमल कांत शर्मा, विशिष्ट पूर्व नेशनल खिलाड़ी अतिथि अनूप, महिला कोच नीलम, डॉ भावना शर्मा, वंदना, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, ललित जोशी, कुश जोशी, मुखराम, महिपाल, राजेंद्र गोदारा, भागीरथ, श्रवण कुमार, गोपाल शर्मा, शेर सिंह, नरेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पारितोषिक किया। इस अवसर पर समाजसेवी ललित जोशी व संदीप गोयल ने दो बालिका खिलाड़ियों हेतु स्पोर्ट्स शूज प्रदान करने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button