झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने जब से पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार जिले में दौरे कर रहे है साथ ही विकास कार्यो की गुणवत्ता की भी जाँच परख कर रहे है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर रवि जैन ने आज झुंझुनू शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं झुंझुनू के मंडावा मोड़ के पास बने फुटपाथ का दूसरी बार जिला कलेक्टर रवि जैन ने निरीक्षण किया है और नगर परिषद के अधिकारियों को मंडावा मोड़ पर बने फुटपाथ को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। मंडावा मोड़ की फुटपाथ के पास में बना नाला रोड के बीच में होने से जहां मंडावा मोड़ पर ट्रैफिक की व्यवस्था हमेशा गड़बड़ाई रहती है वहीं आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीरू सिंह सर्किल व स्टेशन रोड के ऊपर रोड के पास बन रहे नाले का भी जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को नाले में गुणवत्ता का सामान लगाने के दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं जिला कलेक्टर ने शहर के पास रिको सर्किल से आगे एक डैम भी बनाने की बात कही ताकि शहर में तेज अगर बारिश हो तो कुछ समय के लिए पानी वहां पर संग्रहण भी किया जा सके। जिस प्रकार से जिला कलेक्टर ग्राउंड वर्क कर रहे है उसे देखकर सहज ही उनके कार्यशील होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।