बुहाना [सुरेंद्र डैला ] आज बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना के खेल मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेश्वरी आर्य ने की तथा मुख्यअतिथि भारतीय रिपब्लिकन के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर, प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल कटारीया, महासचिव कानाराम कांटीवाल रहे। डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। मुख्यअतिथि मोहना में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, पहुंचने पर बुहाना वासियों ने भीमराव अंबेडकर के पुत्र प्रकाश अंबेडकर का जोरदार स्वागत किया। प्रकाश आंबेडकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे विचारों के लोगों पर ही चलना चाहिए जिससे विकास हो सके। पूर्व सरपंच महेन्द्र लुनिया, एडवोकेट भंवरसिंह, एडवोकेट मुकेश कलवा, सहीराम तूंदवाल, भीष्वदेव आर्य, ओमनारायण रांगेय ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में स्टेज पर 51 किलो की माला का हार भेंट करने वालो में मुकेश रांगेय ज्यूस सेंटर, राजेश रांगेय, सम्पतराम मेघवाल, पूर्णमल पंवार, पवन डेलीगेट ,महेन्द्र, सीताराम पवांर, एडवोकेट सुभाष बुडीना रहें । इस मौके पर सहीराम तूंदवाल, बलवीर आर्य, रामनिवास भूरिया, विक्रम सरपंच, एम.पी तोड़गडिया, सुभाष गोढवाल, सुरेन्द्र कडवासरा, रामकरण नारनौलिया, विश्वम्भर दयाल पूर्व सरपंच, रवि दहिया, कंमाडों राजेन्द्रसिंह, गंजानंद, बाबूलाल कालोरिया, धर्मपाल गांधी, भीष्मदेव, मोहनलाल मीणा, महेन्द्र कुमावत, बनवारी लाल मीणा, भागचंद समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें ।