झुंझुनू जिले की सातों विधानसभा सीटों से तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है जिले की बहुचर्चित रही नवलगढ़ सीट पर डॉ राजकुमार शर्मा जनता के कुमार साबित हुए हैं इन्होंने 79570 वोट प्राप्त किए वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के रवि सैनी रहे जिन्होंने 43070 वोट प्राप्त किए। यहाँ से सोशल मिडिया पर चले विरोध अभियान के बावजूद जनता ने अपने राजकुमार पर भरोसा जताया है। बात करें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की तो वहां से त्रिकोणीय मुकाबले में से राजेंद्र सिंह गुढ़ा बसपा से अपनी सीट निकालने में कामयाब रहे इन्होंने 59362 प्राप्त किए दूसरे नंबर पर भाजपा के शुभकरण चौधरी ने 53828 वोट प्राप्त किए। पिलानी की बात करें तो भाजपा के कद्दावर नेता सुंदर लाल के पुत्र को जेपी चंदेलिया ने पटक ने दी है चंदेलिया ने 83491 वोट प्राप्त किए वहीं कैलाश मेघवाल ने 70517 वोट प्राप्त किए। मंडावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पहली बार अपना खाता खोला है पिछली बार निर्दलीय रहे नरेंद्र कुमार ने इस बार भाजपा से 79680 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की वहीं रीटा चौधरी ने 77059 प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रही इनका मुकाबला भी क्रिकेट मैच की तरह रोचक रहा। खेतड़ी से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ने 57153 वोट प्राप्त किए दूसरे नंबर पर भाजपा के इंजीनियर धर्मपाल रहे जिन्होंने 56196 वोट प्राप्त किए। यहां त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था लेकिन ऐसा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया। सूरजगढ़ की बात करें तो भाजपा के सुभाष पूनिया ने कांग्रेस के कद्दावर व दबंग नेता श्रवण कुमार को अपनी शालीनता से 78663 वोट प्राप्त कर पटखनी दे दी। श्रवण कुमार को 75422 वोट मिले। सबसे बड़ी जीत झुंझुनू जिले में दर्ज करने वाले झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र ओला ने 76177 वोट प्राप्त किए दूसरे नंबर पर भाजपा की राजेंद्र भाम्बू रहे। जिन्होंने 35615 वोट प्राप्त किए इसमें खास बात यह रही कि विधायक बृजेंद्र ओला ने अपने दिवंगत पिता की गैरमौजूदगी में रिकॉर्ड जीत हासिल की। जिले की 7 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने चार भाजपा ने दो और बसपा ने एक सीट प्राप्त की है जब जब कांग्रेस की सरकार आई है तब तक झुंझुनू जिले के नेताओं की सरकार में भागीदारी रही है। इस बार झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला, नवलगढ़ विधायक से डॉ राजकुमार शर्मा, खेतड़ी से विधायक डॉ जितेंद्र सिंह का मंत्री पद पक्का माना जा रहा है।