झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सम्पन्न

विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना मंगलवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू से आईएनसी के बृजेन्द्र सिंह ओला, खेतड़ी से आईएनसी के डॉ. जितेन्द्र सिंह, पिलानी से आईएनसी के जेपी चंदेलिया व नवलगढ़ से आईएनसी के डॉ. राजकुमार शर्मा विजयी रहे। वहीं सूरजगढ़ से बीजेपी के सुभाष पूनियां, मण्डावा से बीजेपी के नरेन्द्र कुमार तथा उदयपुरवाटी से बीएसपी के राजेन्द्र सिंह गुढ़ा विजयी घोषित किए गए।
-झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी के बृजेन्द्र सिंह ओला 40,565 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 76,177 मत मिले। वहीं बीजेपी से राजेन्द्र सिंह भाम्बू को 35612 व निर्दलीय निषीत कुमार को 29410 मत प्राप्त हुए। यशवर्धन सिंह को 12007, बीएसपी से राजेश को 5933, निर्दलीय दलीप को 2006, एएएपी से राजकुमार मूंड को 1900, आरएलटीपी से राजेन्द्र फौजी को 1598, एआरजेपी से महेश कुमार को 621, निर्दलीय विजेन्द्र सिंह को 570, निर्दलीय संजय को 529, निर्दलीय भीमसिंह को 412, निर्दलीय तेजाराम को 299, निर्दलीय गुरू गोकुलचंद राष्ट्रवादी को 296, निर्दलीय रमेश कुमार को 246 मत मिले। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 1,67,616 वैध मत पड़े, 1580 मत नोटा पर व 538 मत निरस्त हुए।
-नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी के डॉ. राजकुमार शर्मा 36500 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 79570 मत मिले। बीजेपी से रवि सैनी को 43070, निर्दलीय विक्रम सिंह को 39259, आरएलटीपी से प्रतिभा सिंह को 9610, बीएसपी से रामअवतार नारनोलिया को 5382, निर्दलीय संजय बासोतिया को 1761 निर्दलीय हेमकंवर को 1190, बीएमयूपी से संजय कुमार पूनियां को 1144, एएएपी से विजेन्द्र सिंह को 1118, निर्दलीय मोहम्मद असलम नागौरी 936, एपीओआई से विजेन्द्र कुमार सोनकरिया को 502, निर्दलीय अरूण कुमार को 499, बीवाईएस से राशिद खान 410, निर्दलीय अशोक कुमार को 246, निर्दलीय मुकेश कुमार को 205 मत मिले। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,84,902 वैध मत पड़े,1475 मत नोटा पर तथा 322 मत निरस्त हुए।
-खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी से डॉ. जितेन्द्र सिंह 957 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 57,153 मत मिले। बीजेपी के धर्मपाल को 56196, बीएसपी के पूर्णमल सैनी को 35166, आरएलटीपी से अमर सिंह को 1314, निर्दलीय रिशाल सिंह को 610, निर्दलीय राजेश को 507, बीवीएचपी से ताराचंद को 178, निर्दलीय बजरंग को 171, एएएपी से उमराव सिंह कादयान को 165, एआरजेपी से प्रियंका को 154, बीवाईएस से रामस्वरूप को 149, मत मिले। खेतड़ी विधानसभा में कुल 1,51,763 वैध मत डाले गए, 1373 मत नोटा पर तथा 162 मत निरस्त हुए।
-पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी से जे.पी. चंंदेलिया 13539 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 84,715 मत मिले। बीजेपी के कैलाश चन्द को 71176, बीएसपी से जया कुमारी को 1049, एपीओआई सेे सुमेर सिंह को 566, निर्दलीय सत्यनारायण को 535, निर्दलीय गोविन्दराम को 530, एएएपी से राजेन्द्र मावर को 303, सीपीआई (एमएल) (एल) से शीशराम को 284, एआरजेपी से कविन्द्र को 248, बीएमयूपी से अजयपाल को 179, निर्दलीय आत्माराम बडेतिया को 165, बीएचबीपी सेे रणवीर सिंह को 115 मत मिले। कुल 1,59,865 वैध मत पड़े, 1704 वोट नोटा पर तथा 303 निरस्त हुए।
-सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी सेे सुभाष पूनिया 3425 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 79,913 मत मिले। आईएनसी से श्रवण कुमार को 76,488, बीएसपी से कर्मवीर यादव को 30948, निर्दलीय श्रवण कुमार 722, निर्दलीय श्रवण कुमार 609, निर्दलीय सुभाष पूनियां 559, निर्दलीय संदीप कुमार दाधीच को 552, सीपीआई (एमएल) (एल) से ओमप्रकाश को 533, निर्दलीय राजवीर को 520, आरएवाईपी से अनूप यादव को 509, निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार को 420, आरपीआई (ए) से सत्यवीर सिंह धनकड़ को 296, निर्दलीय बनेश्वरी आर्य को 292, निर्दलीय मनरूप सिंह को 246, एआरजेपी से प्रमोद कुमार को 188, एएएपी के दुर्गाप्रसाद यादव को 169, बीवीएचपी से धर्मपाल सिंह को 112, बीवाईपीपी से जलदीप कुमार को 107, डीएसपीवीएडी से जसराम को 106, मत मिले। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,289 वैध मत पड़े, 392 मत नोटा पर तथा 1006 मत निरस्त हुए।
-मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के नरेन्द्र कुमार 2346 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 80599 मत प्राप्त हुए। वहीं आईएनसी से रीटा चौधरी को 78253, बीएसपी सेे अनवार अली खान को 3228, एआरजेपी से महेन्द्र कुमार धायल को 720, निर्दलीय जगदीप को 642, एएएपी से शुभकरण सिंह को 577, व निर्दलीय नरेन्द्र सिंह को 517 मत मिले। मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,64,536 वैध मत पड़े, 908 मत नोटा पर तथा 496 मत निरस्त हुए।
-उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के राजेन्द्र सिंह गुढ़ा 5534 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 59,362 मत मिले। वहीं बीजेपी सेे शुभकरण चौधरी को 53,828 व आईएनसी से भगवानाराम को 52633 मत प्राप्त हुए। सीपीआई (एम) से मूलचंद को 1771, निर्दलीय संदीप को 1694, एलजेडी से कृष्ण कुमार को 970, आरएलटीपी से डॉ. सुमन कुल्हरी को 573, निर्दलीय भीमसिंह को 471, निर्दलीय सुभाष को 345, बीएमयूपी से हरीसिंह भूपेश को 241, निर्दलीय बलराम को 174 व निर्दलीय निशा कंवर को 114, वोट मिले। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,72,176 वैध मत पड़े, 1650 मत नोटा पर तथा 747 मत निरस्त हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button