झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले में फूटा कोरोना का बम

पहली बार एक साथ आए 18 कोरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनू, जिले में आज सोमवार को सुबह-सुबह ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या का बम फूट पड़ा अब तक के सर्वाधिक 18 पॉजिटिव केस एक ही समय में जिले मे सामने आए हैं । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को 18 कोरोना पॉजिटिव के केस एक साथ आए हैं जो कि अब तक एक ही बार में आई हुई उच्चतम संख्या है । जिसमें से 14 मामले प्रॉपर झुंझुनू शहर से हैं जो कि मुंबई प्रवासी हैं वहीं से ग्रामीण क्षेत्रों से 14 केस मिले हैं यह भी सभी के सभी प्रवासी ही हैं । इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 236 पर पहुंच चुका है । वहीं डॉ कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए खुशी की बात है कि कल रविवार को एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव केस नेगेटिव हुए थे जिसके चलते अब तक कुल नेगेटिव होने वाले लोगों का आंकड़ा 184 तक पहुंच गया है । एक तरफ बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों के कारण जिले का कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वही जिले में पॉजिटिव से नेगेटिव हो रहे लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जो कि संतोष की बात है।

Related Articles

Back to top button