जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर हुई 376
सीकर, जिले में आज रविवार को मुंबई से आए पति-पत्नी सहित 12 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार, पिपराली में दो, नीमकाथाना क्षेत्र में चार, खण्डेला क्षेत्र में दो नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें से एक युवती, पांच महिलाए और छह पुरूष हैं।जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 376 हो गई है। इनमें से 244 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 127 उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक के गांव फुटाला गांव में मुंबई से आए 28 वर्षीय युवक और उसकी 23 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। गांव दिवराला में दिल्ली से आया 19 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। वहीं नीमकाथाना ब्लॉक के गांव कचरेडा में कोरोना पॉजीटिव के क्लॉज कांटेक्ट में आने से दो महिलाएं पॉजीटिव पाई है। इनमें से एक 33 वर्षीय व दूसरी 38 वर्षीय महिला है। वहीं कालाकोटा गांव में दिल्ली से आया 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। नीमकाथाना क्षेत्र के ही गांव डेराजोहडी में कुवैत से आया 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। खण्डेला ब्लॉक के गांव रानीपुरा में दिल्ली से आई 45 वर्षीय महिला और ज्ञानपुरा में हरिद्वारा के सिरसा से आई 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। पिपराली ब्लॉक के गांव सांगरवा में दिल्ली से आया 39 वर्षीय युवक और इसी गांव का 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव का क्लॉज कांटेक्ट है। इन सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।