कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर पर जिले के विभिन्न गांवो के प्रगतिशील किसानों, किसान महिलाओं, ग्रामीण युवाओं एवं युवा उद्यमियों ने बुधवार सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से की गई सीधी बात की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग वैब कॉस्टिंग देखी। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग वैब कॉस्टिंग के जरिये देश के विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील किसानों, किसान महिलाओं से उनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों तथा सफलता की कहानियों के बारे में जानकारी ली तथा अपने अमूल्य विचारों से अवगत कराया व सन् 2022 तक कृषकों कि आय दुगुनी करने की विभिन्न कृषि, पुशपालन, मत्स्य पालन, बागवानी, जलप्रबंधन इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र पर दिखाये गये विडियो कॉन्फ्रेंसिंग वैब कॉस्टिंग कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो की 38 प्रगतिशील किसान महिलाओं सहित कुल 86 कृषकों ने सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम में केन्द्र के डॉ. एस.एम.मेहता, डॉ. आर.एस.राठौड़ उपस्थित रहें। जिन्होने कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित किसानों को कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।