अमूमन इलाज ऐसे मामले बड़े शहरो से ही सुनने को मिलते थे लेकिन जब से आर आर हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखा है तब ऐसी उपलब्धियां अब रोज की बात हो चुकी है। साइट्स इनवर्सस वह दुर्लभ बीमारी जिसमे मरीज का दिल राइट साइड में होता है ओर साथ ही पेट के सभी अंग सामान्य स्थिति से विपरीत जगह होते है ऐसे में मरीज की आंत फट जाएं। तो फिर खुदा ही मालिक होता हैं। ऐसा ही एक मामला आर आर हॉस्पिटल में आया जिसका सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई। जिस पर अस्पताल डाइरेक्टर राजेश रैवाड ने पूरी टीम को बधाई दी। जानकारी के अनुसार सतवीर नामक युवक का तीन दिन से पेट दर्द से बेहाल था जिले के अन्य दो तीन अस्पतालो में दिखाया तो गम्भीर स्थिति देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया। मरीज सतवीर रात 11 बजे आर आर हॉस्पिटल पहुंचा। आर आर हॉस्पिटल के डॉक्टर नगेन्द्र सिंह ने पूरी जांच की तो पाया कि सतवीर का दिल सहित सभी मुख्य अंग सामान्य से विपरीत साइड में है जो 0.01{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} लोगो मे ही होता हैं। ऐसे में रिस्क अत्यधिक बढ़ गया था । फिर भी टीम ने चुनौती को स्वीकार किया और सतवीर के आंत का सफल ऑपरेशन किया। टीम में डॉ नगेन्द्र सिंह, डॉ बलविंदर सिंह, रमेश कड़वासरा सहित कई स्टाफ के लोग शामिल थे। इस बड़ी सफलता पर टीम को खूब बधाईयां मिल रही हैं।